India News (इंडिया न्यूज) CG Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के किस्टाराम क्षेत्र में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Bihar Crime: महिलाओं से की मारपीट, सिरारी पुलिस पर गुंडागर्दी का आरोप, DM तक पहुंचा मामला, अब आगे क्या होगा एक्शन?
जानिए डिटेल में
ऐसे में, पुलिस के अनुसार, किस्टाराम क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम अभियान पर निकली थी। बता दें, इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की।
दूसरी ओर, मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों ने उनके शव बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही हथियार भी जब्त किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि किसी भी अन्य नक्सली की मौजूदगी की जांच की जा सके।
सर्च ऑपरेशन जारी है
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बल इलाके में लगातार सर्चिंग कर रहे हैं, ताकि नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण पाया जा सके। इस ऑपरेशन को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान नक्सलियों के सफाए के लिए चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे में, छत्तीसगढ़ के बस्तर और सुकमा जैसे क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियां लंबे समय से चुनौती बनी हुई हैं। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर इन इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही हैं। सुरक्षाबल भी पूरी मुस्तैदी से इन इलाकों में शांति बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं।