India News (इंडिया न्यूज), CG Fraud: पंडरी पुलिस ने एक साइबर ठगी मामले में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने WhatsApp के माध्यम से इलेक्ट्रिक बेंच ग्राइंडर खरीदने हेतु कोटेशन मांगा था। रजा नामक आरोपी ने कोटेशन भेज दिया और फिर वेंडर रजिस्ट्रेशन, गेट पास तथा अन्य फर्जी दस्तावेजों के नाम पर किश्तों में कुल 4 लाख 97 हजार 232 रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद शिकायत प्राप्त होते ही पंडरी पुलिस ने तुरंत अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
India Defeats Bangladesh: Shubman Gill और Shami की आँधी में उड़ा बांग्लादेश। Score News
जानिए पूरी घटना
बता दें, छत्तीसगढ़ के रायपुर में इसी प्रकार के ठगी के मामलों में साइबर ठगों ने आर्मीमेन का बहाना बना कर एक कारोबारी से 4 लाख से अधिक रुपये ले लिए। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सैय्यद मोहम्मद साइक रजा मावा में स्थित सैफ सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ा हुआ है। ऐसे में, आरोपी के खिलाफ जांच में पता चला कि उसे अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को इंडियन आर्मी एयरपोर्ट ऑथरिटी का प्रतिनिधि बताते हुए कुणाल चौधरी का नाम लिया।
फर्जी दस्तावेजों और झूठी पहचान पर कार्रवाई
बता दें, इस मामले में पुलिस ने कहा कि ठगी के तहत अपराधी का उद्देश्य व्यापारिक लेन-देन में फर्जी दस्तावेजों और झूठी पहचान का उपयोग कर लोगों को गुमराह करना है। ऐसे अपराध समाज में आर्थिक अस्थिरता पैदा करते हैं और आम नागरिकों का विश्वास तोड़ते हैं। संबंधित अधिकारियों ने कहा कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा आरोपी को मध्य प्रदेश साइबर अपराध अधिनियम और अन्य लागू कानूनों के तहत कड़ी सजा दी जाएगी। इसके अलावा, पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश पर सावधानी बरतें और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
दिल्ली सेवा विभाग का बड़ा आदेश, केजरीवाल सरकार के सभी मंत्रियों के निजी स्टाफ की सेवाएं समाप्त