India News (इंडिया न्यूज), CG Holi Market: होली का त्योहार नजदीक आते ही महासमुंद जिले के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। हर साल की तरह इस बार भी बाजार में रंग, गुलाल, पिचकारी और नगाड़ों की धूम है। खास बात यह है कि इस बार लोग हर्बल गुलाल और प्राकृतिक रंगों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

 

अनोखी पिचकारियां बनी आकर्षण का केंद्र

बाजार में इस बार कई तरह की अनोखी पिचकारियां देखने को मिल रही हैं। मोदी पिचकारी, बेलन पिचकारी, हथौड़ा पिचकारी, त्रिशुल-डमरु पिचकारी, टैंक पिचकारी और डोरेमोन पिचकारी बच्चों को खूब लुभा रही हैं। दुकानदारों के अनुसार, इस बार पिचकारियों की कीमत 20 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक है, जिससे हर वर्ग के लोग अपनी पसंद के अनुसार खरीदारी कर सकते हैं।

मासूम बेटा करता रहा बचाव, बेटियां करती रही डंडों से वार! पिता की मौत से मचा हड़कंप, Video हुआ वायरल

हर्बल गुलाल की बढ़ी मांग

चिकित्सकों और जागरूक लोगों की सलाह के चलते इस बार हर्बल गुलाल की मांग बढ़ गई है। कई ग्राहक अब केमिकल युक्त रंगों की बजाय हर्बल रंगों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जो त्वचा और सेहत के लिए सुरक्षित होते हैं। दुकानदारों का कहना है कि ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस बार हर्बल गुलाल के अलग-अलग रंगों का अच्छा स्टॉक रखा है।

नगाड़ों की भी मांग बढ़ी

होली पर फाग गीत और नगाड़ों की धुन के बिना त्योहार अधूरा लगता है। इसी वजह से बाजार में नगाड़ों की भी अच्छी मांग देखने को मिल रही है। बाजार में 120 रुपये से लेकर 600 रुपये तक के नगाड़े उपलब्ध हैं, जिन्हें खरीदने के लिए लोग रुचि दिखा रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि अभी बाजार तो सज चुका है, लेकिन खरीदारों की संख्या कम है। हालांकि, अगले कुछ दिनों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने की संभावना है, जिससे व्यापारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है।

डॉक्टर की सलाह

चिकित्सकों का कहना है कि केमिकल युक्त रंगों से त्वचा संबंधी समस्याएं और एलर्जी हो सकती हैं। इसलिए लोगों को हर्बल गुलाल और प्राकृतिक रंगों का उपयोग करना चाहिए। साथ ही, होली खेलते समय आंख, कान और नाक की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। होली सिर्फ एक रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि लोगों को जोड़ने और खुशियां बांटने का अवसर है। महासमुंद में भी लोग इस उत्सव की तैयारियों में जुट गए हैं और बाजारों की रौनक दिन-ब-दिन बढ़ रही है।

भूपेश बघेल पर ED की कार्रवाई के बाद अधिकारियों के काफिले पर पथराव, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज