India News (इंडिया न्यूज़),CG Korba Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा में 31 जनवरी की देर रात नशा और तेज रफ्तार के कारण तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में कुसमुंडा निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

सड़क किनारे बिजली के खंभे टकराई थी कार

जानकारी के मुताबिक नए साल 2025 के आगमन की खुशी में पार्टी मना रहे 2 से 3 युवक मारुति बलेनो कार क्रमांक CG 12 AT 0375 में सवार होकर तेज रफ्तार से चला रहे थे। वे मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत मुड़ापार-सुभाष ब्लाक कालोनी मार्ग से गुजरते वक्त मोड़ के पास सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से जा टकराए। कार में सवार कुसमुंडा निवासी अनुभव मसीह रोजर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक आदर्श नगर कुसमुंडा निवासी एसईसीएल कर्मी बताया जा रहा है।

उज्जैन में CM मोहन यादव ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक; विक्रम व्यापार मेले 2025 की तैयारियों का लिया जायजा

कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल

कार में सवार दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। नशा और तेज रफ्तार ने परिवार को नए साल के पहले ही दिन जिंदगी भर का दुःख दे दिया। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम बाद शव कोरबा पहुंच चुके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

MP Omkareshwar Mandir: ओंकारेश्वर में नववर्ष पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, बाबा ओंकार का आशीर्वाद लेकर की साल की शुरुआत