India News (इंडिया न्यूज),CG Mainpat School: मैनपाट विकासखंड के ग्राम पंचायत पेंट बहलापारा में प्राथमिक शाला के छात्रों और शिक्षकों को पिछले एक साल से स्कूल निर्माण कार्य के ठप होने की सजा भुगतनी पड़ रही है। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत बनने वाले इस स्कूल का निर्माण ठेकेदार की लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी के कारण अधर में लटका हुआ है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
छप्पर और पेड़ के नीचे पढ़ाई करने के लिए मजबूर
बीते छह महीने तक छात्र और शिक्षक निर्माणाधीन चर्च में पढ़ाई करने को मजबूर रहे, लेकिन वहां भी उचित व्यवस्था न होने के कारण अब पिछले c निजी घर के छप्पर के नीचे और पीपल के पेड़ के आंगन में पढ़ाई हो रही है। इस पेड़ पर मधुमक्खियों के एक दर्जन से अधिक छत्ते हैं, जिससे किसी भी समय गंभीर दुर्घटना हो सकती है। शिक्षकों ने स्कूल निर्माण कार्य को लेकर कई बार विकासखंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखे, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अभिभावकों का कहना है कि ठेकेदार की मनमानी और अधिकारियों की अनदेखी बच्चों की शिक्षा पर भारी पड़ रही है।
स्कूल का निर्माण केवल कागजों तक सीमित- ग्रामीण
गांव के लोगों का आरोप है कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत बनने वाले स्कूल का निर्माण कार्य केवल कागजों तक सीमित है। ठेकेदार की उदासीनता और प्रशासन की चुप्पी ने बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। अब गांव के लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्कूल निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है, ताकि बच्चों को सुरक्षित और उपयुक्त माहौल में पढ़ाई का अधिकार मिल सके।