India News (इंडिया न्यूज), CG Naxal: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में महाराष्ट्र सीमा के पास स्थित नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 12 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक पहले हुई इस कार्रवाई को सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है।

बस्तर फाइटर्स टीम का सर्च ऑपरेशन

बस्तर पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह सुरक्षा बलों को नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), STF (स्पेशल टास्क फोर्स) और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह होगा भव्य, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए विशेष निर्देश, बॉलीवुड सिंगर्स लगाएंगे चार चाँद

कई घंटों तक चली मुठभेड़

सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ कई घंटों तक जारी रही। सुरक्षाबलों की रणनीतिक कार्रवाई में 12 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया गया। घटना के बाद क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि घायल या भागे हुए नक्सलियों को पकड़ा जा सके। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने इलाके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और जवान सतर्कता के साथ आगे की कार्रवाई में जुटे हैं।

बस्तर पुलिस का एक्शन

यह मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है, जब क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से इलाके में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है। बस्तर पुलिस ने कहा है कि यह ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। आने वाले दिनों में सर्च ऑपरेशन और तेज किया जाएगा, ताकि इलाके को नक्सलियों से मुक्त किया जा सके।

मोहन सरकार का 55 लाख लोगों को सीधा फायदा, मध्य प्रदेश में पेंशन राशि बढ़ाने की तैयारी