India News CG (इंडिया न्यूज), CG Naxalite: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सक्रिय एक महिला समेत कुल पांच नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। तो वहीं जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा दो पुरुष नक्सलियों पर उनके पद के अनुसार एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
दो पुरुष नक्सलियों पर लाखों का इनाम
सुकमा में लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर से सुकमा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सक्रिय एक महिला समेत कुल पांच नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। तो वहीं जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा दो पुरुष नक्सलियों पर उनके पद के अनुसार एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
Chhattisgarh News: जांजगीर चांपा में कांग्रेस नेता समेत 4 लोगों ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
तो वहीं, नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में डीआरजी फॉक्स, नक्सल सेल, अल्फा और 131 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का खास प्रयास रहा है। जिसकी वजह से ये मुमकिन हो पाया है।
एसपी किरण चौहान ने कहा-
तो वहीं, सुकमा जिले के एसपी किरण चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन और पुनर्वास नीति’ और ‘नियद नेल्ला नार’ जैसे योजना से काफी प्रभावित होकर और काफी संवेदनशील अंदरूनी इलाकों में लगातार कैम्प के स्थापित होने की वजह से पुलिस के बढ़ते इस प्रभाव और नक्सलियों के इस आधारहीन विचारधारा, अमानवीय और उनके शोषण, अत्याचार व बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने और स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले ये घातक हिंसा से परेशान होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की लक्ष से नक्सली संगठन में सक्रिय एक औरत समेत कुल पांच नक्सलियों ने पुलिस में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है।
Chhattisgarh News: नक्सल प्रभावित इलाकों की बदलने लगी तस्वीर, बीएसएफ की शिविर हुई स्कूलों में तब्दील