India News (इंडिया न्यूज), CG Naxalites: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में एक बार फिर से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें चार नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है। यह घटना नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर कल शाम 6 बजे के आसपास हुई। सुरक्षा बलों की टीम ने इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, और इसी दौरान नक्सलियों के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई।

भस्म आरती में बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन, श्रृंगार और पूजा देख भक्त हुए मनमुक्ध

नक्सलियों द्वारा फायरिंग

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों की टीम में दंतेवाड़ा पुलिस के डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के जवान शामिल थे। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों द्वारा फायरिंग की गई, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी अपनी स्थिति मजबूत रखी। इस ऑपरेशन के दौरान चार नक्सली ढेर हो गए और सुरक्षा बलों ने उनसे एके-47 राइफल और एसएलआर जैसे शक्तिशाली हथियार बरामद किए हैं। इस संघर्ष में दंतेवाड़ा के डीआरजी के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए। उनकी शहादत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सुरक्षाबलों का संघर्ष नक्सलवाद के खिलाफ लगातार जारी रहेगा। सन्नू कारम की शहादत ने उनके साथी जवानों को और अधिक प्रेरित किया है।

सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी

यह मुठभेड़ बस्तर के चार जिलों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे व्यापक सर्च ऑपरेशन का हिस्सा थी। अब सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं। बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए सुरक्षा बलों की मेहनत जारी रहेगी, ताकि इलाके में शांति और सुरक्षा स्थापित की जा सके।

लव जिहाद के मामले ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार, एक युवती के साथ फर्जी आधार कार्ड से होटल में कमरा करवाया बुक और फिर…