India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के मेनका डोबरा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 220 जोड़ों ने विधिवत विवाह संपन्न किया। इस कार्यक्रम में न केवल हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह हुए, बल्कि तीन जोड़ों ने ईसाई परंपराओं के अनुसार शादी की। वहीं, नक्सल प्रभावित परिवार की एक कन्या का विवाह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान के साथ संपन्न हुआ। यह विवाह इसलिए भी खास रहा क्योंकि नक्सल पीड़ित इस कन्या के माता-पिता जीवित नहीं हैं।
सरकार की ओर से 50 हजार की सहायता
कार्यक्रम में हर जोड़े को सरकार द्वारा 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसमें 35,000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में जमा किए गए, जबकि शेष 15,000 रुपये विवाह के आयोजन और श्रृंगार सामग्री पर खर्च किए गए। इस वार्षिक आयोजन में बड़ी संख्या में वर-वधु पक्ष के रिश्तेदार, गणमान्य अतिथि और आमजन उपस्थित थे।
MP Shahdol News: शहडोल में कोदो खाने से फिर मचा हड़कंप, शहडोल संभाग में 10 से अधिक ग्रामीण बीमार
सामूहिक विवाह का खास महत्व
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मदद पहुंचाना और विवाह का बोझ कम करना है। इस सामूहिक विवाह आयोजन ने समाज में समरसता और आपसी सहयोग का संदेश दिया। खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इस तरह के आयोजन समाज को नई दिशा देने वाले साबित हो रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी ने आयोजन को और सुरक्षित और व्यवस्थित बनाया।