India News (इंडिया न्यूज),CG News: बीती रात सरायपाली वनपरिक्षेत्र के पतेरापाली गांव में उड़ीसा से भटककर पहुंचे हाथियों के दल ने हड़कंप मचा दिया। गांव में पहुंचते ही हाथियों ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। किसानों के सैकड़ों बोरी धान को बर्बाद कर दिया गया, जिससे उनका भारी नुकसान हुआ।

किसानों की फसलें हुई चौपट

हाथियों के इस दल ने विशेष रूप से किसान गोविंद साहू और कृष्णचंद बरिहा की बाड़ी में रखे धान को निशाना बनाया। उनके सहेजे गए धान के ढेर को पूरी तरह से रौंदते हुए चौपट कर दिया। किसानों ने हाथियों के इस हमले से अपनी असहाय स्थिति को व्यक्त किया है।

Lalu Prasad Yadav Viral Video: लिट्टी-चोखा और हरी मिर्च को लेकर दिखीं लालू की दीवानगी, काफिला रोक किया ऑर्डर

हाथियों का दल लौटा उड़ीसा

हाथियों के इस अचानक हमले से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीण अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखे। राहत की बात यह रही कि हाथियों का यह दल कुछ समय बाद वापस उड़ीसा की ओर लौट गया। हालांकि, इस घटना ने वन विभाग की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वन विभाग से मदद की अपील

ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील की है कि हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए। सरायपाली वनपरिक्षेत्र में ऐसे मामलों के बढ़ने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

MP Search Operation: दुर्ग पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन, संदिग्ध रोहिंग्या मुसलमानों की खोज में 200 घरों की जांच