India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी राहत मिली है। जानकारी के अनुसार सीबीआई की विशेष अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए उन्हें बरी कर दिया और उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं पाया। अदालत के इस फैसले के बाद बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर “सत्यमेव जयते” लिखकर अपनी संतुष्टि जाहिर की।
कोर्ट में पेश हुए थे बघेल
बता दें, मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पत्रकार विनोद वर्मा रायपुर की अदालत में पेश हुए थे। यह दूसरी बार था जब सभी आरोपी अदालत में हाजिर हुए। इससे पहले हुई सुनवाई में सीबीआई ने अपना पक्ष रखा था। बताया गया है कि इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने पाया कि बघेल के खिलाफ लगे आरोपों के पर्याप्त सबूत नहीं हैं, जिसके बाद उन्हें पूरी तरह बरी कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में फिलहाल अन्य आरोपियों पर केस जारी रहेगा। ऐसे में, कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी, जिसमें अन्य आरोपियों की पेशी होगी और आगे की कानूनी प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी।
कोर्ट के फैसले से बघेल को बड़ी राहत
दूसरी तरफ, इस फैसले के बाद भूपेश बघेल और उनके समर्थकों को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने यह कहते हुए कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है, सभी आरोप हटाने का निर्णय लिया। इससे साफ है कि इस मामले में बघेल को अब किसी कानूनी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस पूरे घटनाक्रम के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है। अब सभी की निगाहें 4 अप्रैल को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जिसमें अन्य आरोपियों पर केस की स्थिति स्पष्ट होगी।
आसमान में मची तबाही, प्लेन क्रैश का मंजर देख कांप गए लोग, मौत के आकड़े जान उड़ा जाएगा होश