India News (इंडिया न्यूज), CG News: किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिले, इसके लिए सरकार ने कृषि क्षेत्र में डिजिटल क्रांति की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक, अब किसानों की डिजिटल फार्मर आईडी (किसान कार्ड) बनाई जा रही है, जिससे उनके कृषि कार्य ऑनलाइन हो सकेंगे और योजनाओं का लाभ सीधे मिल सकेगा।

क्या आपके सिर पर भी मंडरा रही है शनि की साढ़ेसाती, इस एक मंत्र को जपते ही हर कष्टों से मिल जाएगी मुक्ति, जानें तरीका

फार्मर आईडी से किसानों को मिलेगा लाभ

ऐसे में, कृषि विभाग के उपसंचालक एफआर कश्यप ने बताया कि किसानों की डिजिटल यूनिक आईडी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। महासमुंद जिले में 1,37,000 किसानों की आईडी बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 35,000 आईडी पहले ही बनाई जा चुकी हैं। बता दें, इस पहल से किसानों को बार-बार ई-केवाईसी कराने की जरूरत नहीं होगी, जिससे उनकी परेशानियां कम होंगी।

आईडी से जुड़ेगी कृषि भूमि

जानकारी के मुताबिक, एग्री स्टेक परियोजना के तहत किसानों की डिजिटल आईडी बनाई जा रही है, जिसे आधार कार्ड और कृषि भूमि से जोड़ा जाएगा। इससे सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, उर्वरक अनुदान, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और कृषि यंत्र अनुदान जैसी योजनाओं का लाभ सीधा किसानों तक पहुंचेगा।

मार्च तक कराएं ई-केवाईसी

फिलहाल अभी भी 3,000 से अधिक किसान ऐसे हैं, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराई है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनकी ई-केवाईसी पूरी होगी। किसानों के पास मार्च तक का समय है, इसके बाद यदि ई-केवाईसी नहीं होती, तो उन्हें योजनाओं का लाभ मिलने में दिक्कत हो सकती है।

Delhi 15 year Old Vehicles: दिल्ली में 15 साल पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा, मनजिंदर सिंह सिरसा का नया आदेश