India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के मुताबिक, एक युवक ने भीड़भाड़ वाले बाजार को स्टंट का मैदान बना दिया कभी राहगीरों पर हमला, कभी गाड़ियों में तोड़फोड़, तो कभी पुलिस से बचने के लिए छलांग। लेकिन सबसे चौंकाने वाला पल तब आया जब ऊंचाई से कूदने के बाद वह हाई-वोल्टेज तारों से टकराया, झटका खाया, गिरा फिर भी उठा और पुलिस पर ईंटें फेंकने लगा।

होली से एक दिन पहले बजट होगा पेश, सभी की निगाहें टिकीं, सीएम नायब सैनी स्वयं वित्तमंत्री के तौर पर करेंगे बजट पेश

ऊपर चढ़ा, नीचे कूदा और करंट भी खाया

बता दें, यह पूरा घटनाक्रम गणेश मंदिर, इंदिरा मार्केट के पास का है। एक शर्टलेस युवक चार मंजिला इमारत पर चढ़ गया और नीचे खड़े लोगों पर पत्थर बरसाने लगा। लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। जानकारी के अनुसार, जब पुलिस पहुंची और उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने छत पर चढ़कर पुलिस को उकसाना शुरू कर दिया और कूदने की धमकी देने लगा और फिर उसने वाकई छलांग लगा दी! लेकिन सीधे हाई-वोल्टेज तारों पर, जिससे तेज़ चिंगारियां उठीं और लोग यही सोचने लगे कि अब सब खत्म! लेकिन नहीं, यह तो बस शुरुआत थी।

सोशल मीडिया पर छाया मामला

जानकारी के अनुसार, करंट लगने और एक छत से दूसरी छत पर गिरने के बावजूद, युवक फिर से खड़ा हो गया। लेकिन भागने के बजाय, उसने पुलिस पर ईंटें फेंकनी शुरू कर दी। यह देख वहां मौजूद लोग और सोशल मीडिया यूजर्स चौंक गए। आखिरकार, पुलिस ने उसे काबू में किया और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। लेकिन अगर उसके पिछले कारनामों पर नजर डालें, तो लगता है कि वह फिर से उठेगा और एक और एक्शन सीन” तैयार करेगा।

जिस यूनिवर्सिटी से फेल हुए थे राजीव गांधी वहां Rahul Gandhi ने किया कौन सा कारनामा? जानें पीएम मोदी समेत भारत के 15 टॉप लिडर्स की एजुकेशन