India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के गेंदपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीण शासकीय राशन दुकान में अनियमितताओं और राशन न मिलने की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। इस प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।
राशन न मिलने पर ग्रामीणों ने लगाया ये आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के 670 पात्र हितग्राहियों में से केवल 108 को ही इस महीने राशन मिला है, जबकि महीने के 15 दिन बीत चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दुकानदार हर बार सर्वर की समस्या का बहाना बनाकर राशन वितरण में देरी करता है। यह समस्या नई नहीं है, बल्कि लंबे समय से ग्रामीणों को ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि राशन वितरण में हो रही लापरवाही के कारण वे अपने परिवारों की बुनियादी जरूरतें पूरी करने में असमर्थ हैं।
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के सुकमा से 13 नक्सली को किया गिरफ्तार, साथ में मिला विस्फोटक सामग्री
समाधान की मांग पर अड़े ग्रामीण
प्रदर्शन के दौरान खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जांच के लिए फूड इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा जाएगा। इसके बावजूद, ग्रामीणों ने साफ कर दिया कि जब तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता, वे कलेक्ट्रेट कार्यालय से नहीं हटेंगे।
MP News: 8 दिनों से खाद के लिए भटक रहे हैं किसान, सोसाइटी पर लगाया कालाबाजारी का ऐसा आरोप