India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयकर विभाग की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी है। बता दें, यह कार्रवाई रामा ग्रुप और रामा उद्योग के विभिन्न ठिकानों पर की जा रही है। रायपुर में चार से अधिक जगहों पर आयकर अधिकारियों की दबिश पड़ी है, जहां टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच चल रही है।

सुबह उठते ही कर लिया जो 1 मात्र काम, आंतों मे चिपकी जिद्दी गंदगी होगी सिर्फ 3 दिन में साफ

मध्य प्रदेश से आई आयकर टीम कर रही जांच

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में चल रही इस कार्रवाई में मध्य प्रदेश की आयकर विभाग की विशेष टीम शामिल है। कर चोरी की आशंका को लेकर 6 से अधिक वरिष्ठ आयकर अधिकारियों ने इस जांच को अंजाम दिया। बता दें आयकर विभाग की टीम कंप्यूटर और लैपटॉप से बैकअप लेकर डिजिटल डेटा की भी जांच कर रही है। बता दें, इस छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिनकी गहन जांच की जा रही है। रामा ग्रुप और रामा उद्योग से जुड़े वित्तीय लेन-देन, बैलेंस शीट और अन्य कागजातों की भी गहराई से पड़ताल हो रही है।

तीसरे दिन भी जारी है रेड

बता दें, आयकर विभाग की यह कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी है। छत्तीसगढ़ में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हो रही इस छापेमारी से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल आयकर विभाग की टीम पूरी जांच के बाद ही इस मामले पर आधिकारिक बयान देगी।

CG News: 60000 रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ पटवारी… किसानों ने किया पर्दाफाश, मचा बवाल