India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ में जनवरी से दिसंबर 2024 के बीच सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 4.6 प्रतिशत, मौतों में 3.1 प्रतिशत और घायलों की संख्या में 6.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। बता दें, यह आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं और यातायात नियमों के सख्त पालन की जरूरत को दर्शाते हैं।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती
जानकारी के अनुसार, एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम* ने कहा कि रेडलाइट जंप करना अपराध है, मनमानी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। ट्रैफिक सिग्नलों पर निगरानी और बढ़ाई जाएगी ताकि वाहन चालक जिम्मेदारी से गाड़ी चलाएं और सड़क हादसों को रोका जा सके। देखा जाए तो, बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग ने यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। एक जनवरी से 20 फरवरी 2025 तक 770 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं। आरटीओ प्रशासन दीपक शाह* के अनुसार, जो चालक तीन बार नियम तोड़ेंगे, उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे।
चालान से भर रहा खजाना, लेकिन हादसों में सुधार नहीं
रपोर्ट के मुताबिक, अलीगढ़ में रोजाना सड़क दुर्घटनाओं में मरने और घायल होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे और ट्रैफिक पुलिस सिर्फ चालान काटने में लगी है। बीते पांच वर्षों में चालान से होने वाली वसूली एक करोड़ से बढ़कर तीन करोड़ रुपये सालाना तक पहुंच गई है। सरकार और प्रशासन लगातार यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे हैं। लेकिन जब तक वाहन चालक खुद जिम्मेदारी से गाड़ी नहीं चलाएंगे, सड़क हादसे कम नहीं होंगे।
Delhi: दिल्ली के नालों की सफाई पर NGT का आदेश, तय समय सीमा में पूरा करें….