India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। सीआरपीएफ 228 बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त टीमों ने कोंटा थाना क्षेत्र में कोंटा-गोलापल्ली रोड पर बांदा गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए पांच किलो के आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को बरामद कर सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।

कोसली में DTP की बड़ी कार्रवाई, अवैध दुकानों को किया गया ध्वस्त, भारी पुलिस बल पहुंचा

सुरक्षाबलों ने विफल किए नक्सलियों के मंसूबे

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों की सतर्कता और सक्रियता के चलते नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई। अगर यह आईईडी विस्फोट कर जाता तो सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को भारी नुकसान हो सकता था। ऐसे में, संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गश्त कर रही टीम को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली। इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड को बुलाया गया, जिसने पूरे इलाके की तलाशी ली और आईईडी को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया।

नक्सली वारदातों को रोकने की मुहिम जारी

ऐसे में, सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्त और तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की आतंकी या विध्वंसक गतिविधियों को रोका जा सके। बताया गया है कि, आईईडी बरामद होने के बाद सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है। इस कार्रवाई से नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है और सुरक्षाबलों की सतर्कता एक बार फिर साबित हो गई है।

कपड़े वाले बैग से टपक रहा था खून…घसीट रही थीं मां-बेटी, शक्की लोगों ने पकड़ लिया, Video में बैग खुला तो मुंह को आ गया कलेजा