India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे 18 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, इन अभियानों के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है।
सुकमा में पकड़े गए चार नक्सली
बताया गया है कि, मंगलवार को सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया। ये नक्सली चिंतलनार इलाके में विस्फोट करने की साजिश रच रहे थे। गिरफ्तार नक्सलियों में रावा हदमा, वेत्ती आयता, बरसे भीमा और मदकाम कोसा शामिल हैं। इनके पास से जिलेटिन की 15 छड़ें, दो इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, आठ साधारण डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर, माओवादी दस्तावेज और एक कमांड स्विच बरामद किया गया।
बीजापुर में बड़े नक्सली गिरफ्तार
बता दें, गुरुवार को सुरक्षाबलों ने बीजापुर जिले में तीन अलग-अलग स्थानों से 18 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और स्थानीय पुलिस ने इन अभियानों को अंजाम दिया।गुंजेपरती गांव के जंगल से 10 नक्सली गिरफ्तार, जिनके पास से विस्फोटक और माओवादी दस्तावेज बरामद किए गए। बता दें, राजपेंटा और सारकेगुड़ा के जंगलों से सात नक्सली पकड़े गए है, साथ ही इनके पास से दो टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, बैटरी और अन्य सामान मिला। इसके अलावा चिहका गांव के जंगल से एक नक्सली गिरफ्तार किया गया है। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इसे पकड़ा गया।
पांच नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में पांच इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। ऐसे में, बीजापुर में लक्खू करम, सुखराम अवालम और नरसू बोदू ने समर्पण किया, जिनमें से दो पर 1-1 लाख रुपये का इनाम था। दूसरी तरफ, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में दो नक्सलियों ने समर्पण किया, जिनमें से महिला नक्सली कांता उर्फ कांताक्का (56) पर 18 लाख रुपये का इनाम था। झारखंड के पलामू में पुलिस ने नक्सली उपेंद्र भुइंया को गिरफ्तार किया। वह पिछले साल दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था। उसके पास से टिफिन बम और कॉर्डेक्स वायर बरामद किया गया।