India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक बार फिर जादू-टोना के शक में हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक,म यहां 65 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। ऐसे में,आरोपी को संदेह था कि महिला उसके परिवार पर जादू-टोना कर रही थी। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
‘यह अविस्मरणीय …’, महाकुंभ के समापन पर बोले CM योगी ; देश-विदेश के लोगों का किया धन्यवाद
क्या है पूरा मामला?
बता दें, यह घटना बलरामपुर के चांदो थाना क्षेत्र के नावाडीह कला गांव की है। गांव के रहने वाले कलेश्वर नाग 18 फरवरी को अपनी गर्भवती पत्नी को डिलीवरी के लिए अंबिकापुर ले गए थे। घर पर उनकी 65 वर्षीय सास तिलासो नाग अकेली थी। ऐसे में, 24 फरवरी को गांव के एक युवक ने कलेश्वर को फोन कर सूचना दी कि उसकी सास की हत्या कर दी गई है। जब कलेश्वर घर पहुंचा तो दरवाजा बाहर से बंद था। जब उसने दरवाजा खोला, तो देखा कि सास का शव जमीन पर पड़ा था और सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।
जांच में हुआ बड़ा खुलासा
बता दें, कलेश्वर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव का ही बोहरा उर्फ रूपदेव नाग मृतिका पर जादू-टोना करने का शक करता था। इस मामले में पुलिस जांच में सामने आया कि दो साल पहले आरोपी के बेटे की पानी में डूबने से मौत हो गई थी, वहीं उसकी बेटी की सड़क हादसे में जान चली गई थी। इन घटनाओं के बाद से ही आरोपी को संदेह था कि महिला ने उसके परिवार पर जादू-टोना किया था। इसी शक में उसने महिला की हत्या कर दी।
अंधविश्वास बना जानलेवा
जानकारी के मुताबिक, यह घटना समाज में फैले अंधविश्वास और कुरीतियों की भयावह तस्वीर पेश करती है। जादू-टोना के शक में अब तक कई निर्दोष लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। समाज को ऐसे अंधविश्वास से बाहर निकलने की जरूरत है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
UP News: महाशिवरात्रि पर मंदिर में सजी भव्य झांकी, श्राद्धालुओं की भारी भीड़..