India News (इंडिया न्यूज), CG News: बस्तर में महाकुंभ और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ितों ने इस घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी योगेंद्र पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भारत की अमीरियत पर Trump के मुंह से निकला सच? जानें दुनिया के सबसे अमीर देशों में कहां खड़ा है India
धार्मिक यात्रा के नाम पर ली मोटी रकम
ऐसे में, बस्तर के परचनपाला निवासी योगेंद्र पांडे ने प्रयागराज में महाकुंभ और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए करीब 55 यात्रियों से 7 से 8 हजार रुपये प्रति व्यक्ति लिए थे। जानकारी के अनुसार, यात्रियों को वादा किया गया था कि वे महाकुंभ के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों जैसे वाराणसी और अन्य स्थानों के दर्शन कराएंगे। बताया गया है कि, प्रयागराज और काशी के दर्शन के बाद यात्रियों को अन्य धार्मिक स्थलों पर नहीं ले जाया गया। जब यात्रियों ने इसका विरोध किया, तो योगेंद्र पांडे और उसके साथियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद आरोपी कोरबा के पास बस छोड़कर फरार हो गए।
यात्रियों को करनी पड़ी मशक्कत
ऐसे में, अचानक बस छोड़कर भागने के कारण यात्री रास्ते में फंस गए। किसी तरह सभी यात्रियों ने पैसे इकट्ठे कर वापस जगदलपुर पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए योगेंद्र पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। बता दें, पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।