India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम मरेठा सर्गीगुड़ा में सरपंच चुनाव के बाद दो गुटों के बीच विवाद बढ़ गया। चुनाव में हारने वाली पार्टी के समर्थकों पर एक युवक के साथ मारपीट और तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार, इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है।

हाई ब्लड प्रेशर कितना खतरनाक हो सकता है? जानें कब फट सकती है दिमाग की नस! कैसे रखें बीपी कंट्रोल?

मतगणना के बाद हुआ विवाद

बताया गया है कि, गांव के निवासी कृष्ण कुमार कश्यप सरपंच पद की उम्मीदवार फूलमती कश्यप के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। 23 फरवरी को मतदान के बाद देर रात मतगणना हुई, जिसमें फूलमती कश्यप को जीत मिली। जैसे ही परिणाम घोषित हुए, कृष्ण कुमार अपने साथियों के साथ मतगणना स्थल से बाहर निकले, तभी पराजित पक्ष के समर्थक सुकरू ने उन्हें रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पीड़ित कृष्ण कुमार ने करपावंड थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, चुनावी हार के बाद दो युवकों ने सामने वाली पार्टी के एजेंट के साथ मारपीट की।

गांव में बढ़ा तनाव, जांच में जुटी पुलिस

दूसरी तरफ इस घटना के बाद गांव में स्थिति काफी बिगड़ गई है। 24 फरवरी को मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। करपावंड थाना प्रभारी ने बताया कि गांव में पूछताछ जारी है और ग्रामीणों को बुलाया गया है। पूछताछ और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला पूरी तरह चुनावी रंजिश का है। हालांकि, कुछ लोग इसे संदिग्ध घटना भी बता रहे हैं, जिसके चलते पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। फिलहाल, ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

‘आप नेता बुझे हुए चिराग हैं’ अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर साधा निशाना, सिख दंगों को लेकर भी कह दी बड़ी बात