India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ में हाल ही में आयोजित प्री बोर्ड परीक्षा के परिणामों से स्पष्ट हुआ कि सिमगा एवं भाटापारा विकासखंड के ज्यादातर स्कूलों का प्रदर्शन औसत रहा, जबकि कसडोल एवं पलारी विकासखंड के स्कूलों में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च 2025 से शुरू होने जा रही हैं।

MP में साइकिल पर निकली चोरों की टोली…इनके कारनामे जान हुए सब हैरान

ऑनलाइन बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए

बता दें, इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, सहायक संचालक एवं जिला समन्वयक समेत अधिकारियों ने ऑनलाइन बैठक में जरुरी निर्देश दिए।बैठक में अधिकारियों ने स्कूलों के प्राचार्यों को यह निर्देश दिया कि प्री बोर्ड परीक्षा में यदि किसी छात्र ने एक या दो विषयों में फेलिटी दिखाई, तो विशेष ध्यान देकर उन्हें बोर्ड परीक्षा में पास कराने के लिए रिमेडियल क्लास आयोजित करें। प्राचार्यों की कसौटी यह होगी कि उनके स्कूल में कितने छात्र बेहतर अंकों के साथ पास हो रहे हैं और कितने फेल हो रहे हैं।

“कारण बताओ” नोटिस हुआ जारी

जानकारी के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लापरवाही बरतने के कारण सिमगा, शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय औरेठी, खपराडीह, जांगड़ा, बहु उद्देशीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भाटापारा एवं करमदा के प्राचार्यों को “कारण बताओ” नोटिस जारी किए गए हैं। इन नोटिसों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कमजोर प्रदर्शन वाले स्कूलों में आवश्यक सुधार की दिशा में तत्काल कदम उठाए जाएं। अधिकारियों का मानना है कि मोबाइल में चैट जीपीटी जैसे तकनीकी साधनों का उपयोग कर विषय से संबंधित तैयारी में सहायता प्रदान की जा सकती है, ताकि छात्रों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

CG Panchayat Chunav Voting: छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी