India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी में पंचायत चुनावों में आरक्षण व्यवस्था को लेकर आदिवासी समाज ने कलेक्टोरेट के सामने प्रदर्शन कर नाराज़गी जताई। बड़ी संख्या में पहुंचे आदिवासियों ने कलेक्टर को प्रदर्शन स्थल पर बुलाने की मांग की। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने समाज के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता का प्रस्ताव रखा, जिससे प्रदर्शनकारी सहमत नहीं हुए।

आरक्षण सभी समाजों के लिए समान होना चाहिए

प्रदर्शन के दौरान विवाद उस समय बढ़ा जब एक आदिवासी नेता ने कलेक्टोरेट में आग लगाने की धमकी दे दी। हालांकि, बाद में आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष ने इस बयान को खारिज करते हुए कहा कि समाज हिंसक रास्ता अपनाने में विश्वास नहीं रखता। प्रदर्शनकारी 2011 की जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देने का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि आरक्षण का आधार सभी समाजों के लिए समान होना चाहिए।

CG News: छत्तीसगढ़ में सरपंच ने किया अनोखा कारनामा, दूसरे पंचायत में जुड़वाया अपना नाम

प्रदर्शनकारियों को शांत रहने की अपील- कलेक्टर

प्रशासनिक स्तर पर कलेक्टर ने प्रदर्शनकारियों को शांत रहने की अपील की और उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय शासन स्तर पर लिया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा। आदिवासी समाज की ओर से कहा गया कि उनकी मांगें केवल आरक्षण की समानता को लेकर हैं, ताकि समाज के सभी वर्गों को न्याय मिल सके। प्रदर्शन के शांतिपूर्ण अंत के साथ, प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा और जल्द समाधान की उम्मीद जताई।

MP Farmer News: परिवार के साथ कलेक्टर ऑफिस पहुंचा पीड़ित किसान, छाती पर संविधान रखकर लगाई न्याय की गुहार