India News CG (इंडिया न्यूज़), CG News: छत्तीसगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें दो भाइयों को ट्रैक्टर से कुचलकर मार दिया गया। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और जांच शुरू की गई।

Read More: Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने ‘नमस्ते गैंग’ को किया गिरफ्तार, मकोका एक्ट के तहत था वांटेड

परिजनों ने की हत्या

पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि यह हत्या किसी रंजिश का परिणाम है, जो जमीन के बंटवारे को लेकर परिवार के भीतर पैदा हुई थी। परिवार के भीतर चल रही इस रंजिश ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि भाइयों के बीच के मतभेद ने जानलेवा मोड़ ले लिया। पुलिस ने जांच के दौरान संदीप नामक व्यक्ति के रूप में मृतक भाइयों के परिवारवालों को ही इस हत्याकांड में शामिल पाया है, हालांकि अभी तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है, पूछताछ जारी है।

जमीन को लेकर हुआ विवाद

जमीन के बंटवारे को लेकर पिता और बेटों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि बात हत्या तक पहुंच गई। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि परिवार के सगे लोग ही अपने खून के रिश्तों को भूलकर हत्या करने पर उतारू हो गए। पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है।

Read More: Kareena Kapoor की बुक प्रेग्नेंसी ‘बाइबल’ पर मचा बवाल, कानूनी नोटिस मिलने पर दिया जवाब