India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सौजन्य भेंट की। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य के विकास, शांति और सुशासन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
विकास कार्यों पर हुई चर्चा
बता दें, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुलाकात के दौरान आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार सुशासन को प्राथमिकता दे रही है और प्रदेश में सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। फिलहाल इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को बस्तर की समृद्ध कला-संस्कृति का प्रतीक ‘बस्तर आर्ट’ स्मृति चिह्न के रूप में भेंट किया।
बैठक के दौरान हुई सुरक्षा पर बात
ऐसे में, बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने राज्य की सुरक्षा, बुनियादी ढांचे के विकास और रोजगार सृजन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास कार्यों में केंद्र सरकार के सहयोग की अपेक्षा जताई, ताकि छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाया जा सके। दूसरी तरफ, इस मुलाकात से यह साफ है कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर समन्वय के जरिए छत्तीसगढ़ के विकास को गति देने के प्रयास जारी रहेंगे।
खतरे में सनातनी, हिंदुओं के इस देश में मची तबाही, स्थिति भयावह