India News (इंडिया न्यूज), CG News:छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन बच्चों की मां हीराबाई अपने से 20 साल छोटे युवक इलियास बेग के साथ फरार हो गई। घटना के बाद गांव में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
पति गोवा में करता था काम, घर लौटने पर पत्नी गायब
हीराबाई के पति दिनेश तिर्की गोवा में मजदूरी करता था। जब वह हाल ही में अपने गांव लौटा, तो पत्नी को घर से गायब पाया। उसने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन किसी को भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बच्चों ने बताया कि इलियास बेग अक्सर उनके घर आता था और कुछ दिन पहले उनकी मां उसी के साथ चली गई।
कौन हैं रेखा गुप्ता जो बनी दिल्ली की CM, जानें सियासी सफर
पति ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
पत्नी की गुमशुदगी से परेशान दिनेश तिर्की ने धरमजयगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। अधिकारियों का कहना है कि पंचायत चुनाव के कारण जांच में देरी हो रही है, हालांकि जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। तीन छोटे बच्चे अपनी मां के बिना रोते-बिलखते हैं, वहीं दिनेश तिर्की अपनी पत्नी की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है।
गांव में बना गॉसिप का विषय
गांव में लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ इसे प्रेम-प्रसंग मान रहे हैं, तो कुछ इस मामले में किसी गहरी साजिश की आशंका जता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होते ही सच्चाई सामने आ जाएगी। अब देखना यह होगा कि हीराबाई अपनी मर्जी से भागी है या इस घटना के पीछे कोई और राज छिपा है।