India News (इंडिया न्यूज), CG Politics: छत्तीसगढ़ में सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस भवन के निर्माण को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक, इसी सिलसिले में कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू आज गुरुवार को ईडी दफ्तर पहुंचे।
Delhi Rain: Delhi-NCR में मौसम हुआ सुहावना, अगले तीन दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी
ईडी ने भेजा था नोटिस
बता दें, ईडी ने मंगलवार को कांग्रेस को नोटिस भेजकर सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन के निर्माण से जुड़ी जानकारी मांगी थी। दूसरी तरफ, इसी क्रम में मंगलवार को ईडी की टीम प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय भी पहुंची थी। बताया गया है कि, पूछताछ के दौरान ईडी ने चार बिंदुओं पर गुरुवार तक जवाब देने को कहा था। ऐसे में, ईडी दफ्तर पहुंचने से पहले मीडिया से चर्चा में मलकीत सिंह गेंदू ने कहा, “हम सुकमा और कोंटा के कांग्रेस भवन निर्माण का पाई-पाई का हिसाब देंगे। हमने 30 पन्नों की पूरी जानकारी तैयार की है और चारों बिंदुओं पर विस्तृत जवाब देंगे।”
जानें क्या है मामला?
फिलहाल, सुकमा और कोंटा में राजीव भवन के निर्माण को लेकर ईडी जांच कर रही है। इस मामले में आरोप है कि इस भवन के निर्माण में अनियमितताएं हुई हैं, जिसके चलते ईडी ने कांग्रेस नेताओं से पूछताछ शुरू की है। इसके बाद ईडी द्वारा तलब किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भवन निर्माण की पूरी जानकारी पारदर्शी तरीके से सार्वजनिक की जाएगी और किसी भी तरह की गलत वित्तीय गतिविधि नहीं हुई है।
महाकुंभ समापन के बाद विपक्षियों पर गरजे सीएम योगी, विपक्षियों ने पूरी ताकत लगाई लेकिन…