India News (इंडिया न्यूज),CG Raipur Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चंगोराभाटा इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां दो लोगों की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों समेत छह आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात काला पुतला चौक के मैदान में घटी।

गुस्साए आरोपियों ने पत्थर से कुचला सर

पुलिस के अनुसार, मृतक कृष्णा यादव (27) और सचिन बडोले (29) अपने ही इलाके के लोगों के साथ एक अलाव के पास शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात पर विवाद शुरू हुआ और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि गुस्साए आरोपियों ने पत्थर से उनके सिर कुचल दिए।

सिंहस्थ 2028 को लेकर बड़ा फैसला, उज्जैन की सड़कों का होगा चौड़ीकरण, जल्द शुरू होगा काम

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपियों में खाम सिंह साहू (47), उसका बेटा दुर्गेश (23), एवन कुमार (18), डालेंद्र साहू (18) और 16 व 17 साल के दो नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर भी जब्त कर लिया है।

गिरफ्तारी के बाद अपराध कबूल

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान सभी छह आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी और मृतक एक-दूसरे को पहले से जानते थे।

न्यू ईयर पर भंड होकर इधर-उधर घूम रही थी Mouni Roy! गिरी धड़ाम फिर…, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो