India News (इंडिया न्यूज),CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में नवागढ़ थाना क्षेत्र के राछा भांठा चौक पर ट्रक और शुक्ला बस के बीच जोरदार टक्कर से बड़ा हादसा हुआ। इस दुर्घटना में बस में सवार दर्जन भर यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

ट्रक चालक मौके से फरार

जानकारी के लिए बता दें, कि स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नवागढ़ सीएससी सेंटर रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ने बस को जोरदार ठोकर मारी, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर दूर जाकर पलट गया। ठोकर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जांच शुरू कर दी है।हादसे का मुख्य कारण ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही माना जा रहा है। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है।

MP Crime News: मंदिर के बाहर लड़की से छेड़छाड़, पुलिस ने नहीं की अभी तक कोई कार्रवाई

मामले की तहकीकात में जुटी में पुलिस

घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। नवागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और ट्रक व बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। राछा भांठा चौक पर बार-बार हो रही दुर्घटनाओं ने यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग चौक पर यातायात सुधार और गति नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

MP Crime News: मंदिर के बाहर लड़की से छेड़छाड़, पुलिस ने नहीं की अभी तक कोई कार्रवाई