India News (इंडिया न्यूज), CG Robbery: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिस्दी इलाके में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी रकम पर हाथ साफ कर दिया। घटना बालको के रिटायर्ड मैनेजर आर.पी. राठौर के घर में हुई, जो परिवार समेत इलाज के लिए रायपुर गए हुए थे।
CG Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा! ट्रक-बोलेरो की टक्कर में 4 लोगों ने गवाई जान, 7 गंभीर
ऐसे हुआ चोरी का खुलासा
बताया गया है कि, वारदात का पता उस समय चला जब पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। ऐसे में, सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इसके बाद फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया, जिन्होंने चोरों के सुराग जुटाने की कोशिश की। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि चोरी में कितने का नुकसान हुआ है। मकान मालिक के लौटने के बाद ही चोरी गए सामान का सही आकलन हो पाएगा।
24 घंटे में दूसरी बड़ी चोरी
कोरबा में 24 घंटे के भीतर यह दूसरी बड़ी चोरी की घटना है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। ऐसे में, चोरों ने इस वारदात को बहुत ही सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। मकान मालिक के बाहर होने की खबर चोरों को पहले से थी, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। इन घटनाओं से पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का दावा किया है। कोरबा में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के सख्त इंतजाम करने की बात कही है।