India News (इंडिया न्यूज), CG Women’s Front: छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के आदर्श ग्राम पंचायत तिलकेजा के कलमीभाठा मोहल्ला में अवैध महुआ शराब बनाने का कारोबार तेजी से फैल रहा था, जिसका विरोध अब महिलाओं ने शुरू कर दिया है। स्व-सहायता समूह की महिलाएं इस अवैध कारोबार के खिलाफ खड़ी हो गईं। महिलाओं ने उरगा पुलिस को सूचना देने के बाद शराब निर्माण स्थल पर धावा बोला और शराब बनाने के उपकरणों को आग लगा दी। पुलिस भी महिलाओं के सुरक्षार्थ मौके पर मौजूद रही।
महुआ शराब के कारण बच्चों को नशे की लत
महिलाओं का आरोप है कि गांव में महुआ शराब के कारण बच्चों का नशे की लत लग रही है, और यह स्थिति झगड़े और हिंसा का कारण बन रही है। इन घटनाओं के बढ़ने से गांव का माहौल बिगड़ गया है। महिलाएं पिछले कई दिनों से इस समस्या का समाधान चाहती थीं, और उन्होंने विधायक फूल सिंह राठिया को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन आबकारी विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
समस्या पर कोई कार्यवाही नहीं
स्थानीय निवासियों के अनुसार, महुआ शराब की खरीद-फरोख्त का कारोबार बहुत समय से चल रहा है, जिससे गांव में आए दिन मारपीट, गाली-गलौज और घरेलू विवादों की स्थिति उत्पन्न हो रही है। गांववाले कई बार पुलिस और जनप्रतिनिधियों से इस समस्या पर ध्यान देने की अपील कर चुके थे, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
अवैध शराब व्यापार के खिलाफ महिलाओं की आवाज़
अब महिलाएं स्वयं इस अवैध शराब व्यापार के खिलाफ आवाज़ उठाकर उसे खत्म करने के लिए आगे आ रही हैं। उनका कहना है कि यदि इस पर नियंत्रण नहीं लगाया गया, तो गांव का माहौल और खराब हो सकता है। महिलाओं की यह एकजुटता और संघर्ष दिखाता है कि जब समाज का एक हिस्सा मिलकर कुछ ठान ले, तो कोई भी बुराई उसे मात नहीं दे सकती।
21 जनवरी को प्रदेशभर में होगी UCC वेबपोर्टल पर मॉक ड्रिल, इसके बाद होगा लागू