India News (इंडिया न्यूज), Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हादसों और मौतों के लिए कुख्यात हो चुके करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट में अब एक नाबालिग श्रमिक की दर्दनाक मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक साल पहले ही शुरू हुए करणी कृपा स्टील एंड पावर प्लांट में मौत दर मौत के बावजूद बिना किसी सुरक्षा के ही नाबालिग श्रमिकों से जोखिम भरे काम बदस्तूर लेने का काला कारनामा सामने आया है। श्रम विभाग एवं औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अधिकारी की घोर लापरवाही के चलते विभागीय जांच एवं रिपोर्ट पर नाबालिग श्रमिक की मौत ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
हादसों में ढेरों गंभीर घायल
अब श्रमिक के नाबालिग होने की जानकारी के बाद महासमुंद के विधायक श्रम विभाग के साथ करणी कृपा प्लांट प्रबंधन को दोषी बता रहे हैं, वहीं कलेक्टर ने जांच एवं सख्त कार्रवाई के साथ मुआवजे का भरोसा दिलाया है। महासमुंद जिला मुख्यालय से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर 1000 करोड़ की लागत से स्थापित करणी कृपा स्टील एवं पॉवर प्लांट की शुरूआत 1 साल पहले ही हुई थी। इस एक साल के अंदर ही इस प्लांट में लगातार हादसे होते ही जा रहे हैं। इन हादसों में ढेरों गंभीर घायल होने के अलावा 3 मौतें भी हो चुकी हैं।
Delhi Crime News: स्कूल के बाहर हुई लड़कों में लड़ाई! नाबालिग छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, मचा हड़कंप
नाबालिग श्रमिक की दर्दनाक मौत
इतना ही नहीं 1 शख्स की मौत की जानकारी दो माह तक छुपा कर रखी गई थी। अब ताजा मामला एक नाबालिग श्रमिक (18 वर्ष से कम) अभिषेक बर्मा की मौत का आया है। मृतक नाबालिग श्रमिक अभिषेक को 8 फीट गड्ढे में उतार कर कांक्रीट फैलाने का काम कराया जा रहा था। उसी समय कांक्रीट से भरा वाहन उसी गड्ढे में गिर गया और दबने से नाबालिग श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक श्रमिक अभिषेक वर्मा पहली बार मजदूरी करने आया था और पहले दिन ही बिना सुरक्षा के काम लेते समय उसकी मौत हो गई।
PM मोदी और CM योगी के स्टेच्यू के आगे गिड़गिड़ाने लगे राजेश सिंघल, कर डाली अनोखी डिमांड
नाबालिग श्रमिकों से काम, सुरक्षा नहीं इंतजाम
मृतक श्रमिक के साथ काम करने गए दो अन्य नाबालिग श्रमिकों ने बताया कि बिना सुरक्षा व्यवस्था के काम करा रहे थे और जब हादसा हुआ तो सारे लोग भाग गए। नाबालिग श्रमिक की मौत के बाद श्रम विभाग एवं औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अधिकारी ने प्लांट का निरीक्षण किया। साइट पर सुरक्षा इंतजाम की कमी पाए जाने पर साइट को सील कर दिया गया है। सवाल यह है कि पिछले सालभर से निरीक्षण में नाबालिग श्रमिकों से काम एवं सुरक्षा इंतजाम पर ढिलाई क्यों की जा रही थी।