India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला इंडस्ट्रियल एरिया में ढाई साल पहले हुए हर्ष हत्याकांड में अदालत ने सख्त फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आरोपी 38 वर्षीय पंचराम गेंड्रे को मृत्युदंड की सजा दी है। इस जघन्य अपराध ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया, जहां एकतरफा प्रेम में अंधे आरोपी ने चार साल के मासूम का अपहरण कर उसे जिंदा जलाकर मार डाला।
दोनों बच्चों की हत्या करने की बनाई थी योजना
जानकारी के मुताबिक, पंचराम ने दंपति के दोनों बच्चों की हत्या करने की योजना बनाई थी। घटना 5 अप्रैल 2022 की है, जब आरोपी ने महिला के घर जाकर उसके बच्चों हर्ष और दिव्यांश को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की। दिव्यांश ने समझदारी दिखाते हुए साथ जाने से इनकार कर दिया और उसकी जान बच गई। लेकिन हर्ष को अकेले ले जाकर आरोपी ने आग के हवाले कर दिया।
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में बस से बरामद हुए 200 घायल तोते, मौके पर फरार हुए तस्कर
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन से हुआ खुलासा
पुलिस जांच और फोरेंसिक रिपोर्ट में आरोपी का गुनाह साबित हुआ। घटनास्थल से मिले अवशेषों का डीएनए टेस्ट, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन ने साजिश का खुलासा किया। नागपुर में छिपे आरोपी को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। सबसे अहम गवाह दिव्यांश का बयान रहा, जिसने पूरे घटनाक्रम को कोर्ट में स्पष्ट किया। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि पंचराम जैसे अपराधी समाज में रहने लायक नहीं हैं। उसने अपने एकतरफा प्रेम के चलते दो मासूम बच्चों को मारने की कोशिश की। दिव्यांश की सूझबूझ से जहां उसकी जान बच गई, वहीं हर्ष के दर्दनाक अंत ने हर किसी को झकझोर दिया। कोर्ट ने इसे ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर’ मामला करार देते हुए मौत की सजा सुनाई।