India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर देवनगर के धान संग्रहण केंद्र में मारपीट का मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति को वहीं के काम करने वाले लोग हाथ-पैरों से जमकर पीट रहे है, जिसकी पूरी घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई, जिसमें एक व्यक्ति को कई लोग मिलकर मार रहे है। यह मामला देवनगर संग्रहण धान केंद्र का रात 11 बजे के बाद का है। जहां वहीं के रहने वाले विजय प्रताप सिंह को कई लोग मिलकर मार रहे हैं।

BPSC Protest: जन अधिकार पार्टी का रेल चक्का जाम, विरोध प्रदर्शन क्यों था फीका? जानें वजह

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती पीड़ित

विजय प्रताप को लोगों ने इतना मारा की वह होश में नहीं रहा है। जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों को लगी तो उन लोगों ने विजय प्रताप को जिला अस्पताल भर्ती करवाया। विजय का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता की हालत काफी नाजुक है। इसलिए डॉक्टर द्वारा विजय को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद पीड़िता को अंबिकापुर से रायपुर रैफर कर दिया गया है।

मां बनी कुमाता देख लीजिए जीता-जागता चेहरा, अपने ही 23 साल के बेटे के खून का इस्तेमाल कर बनेगी ‘ह्यूमन बार्बी’

बाहरी लोगों के द्वारा धान की चोरी

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद बताया कि जब हम देव नगर पहुंचे तो धान संग्रहण केंद्र के प्रभारी ने बताया कि घटना रात की है और शराब के नशे में लड़ाई होने की जानकारी मिली है। बाकी जांच के बाद ही पता चल सकेगा। घटना कैसे हुई और क्यों हुई। वहीं, डीएमओ ने बताया कि रात में वापस आ रहा था तभी धान संग्रहण केंद्र के पास लड़ाई होने लगी और चौकीदार ने बताया कि बाहरी लोगों के द्वारा धान की चोरी किया जाता है और धान केंद्र में जबरन प्रवेश किया जाता है।

कड़ाके की ठंड में भी आयोजित हुआ योगी का जनता दर्शन कार्यक्रम, बोले- जनता की समस्याओं पर तत्काल हो कार्रवाई

आए दिन लड़ाई और चोरी की घटना आती है सामने

जानकारी के मुताबिक, इस इलाके से आए दिन लड़ाई और चोरी की घटना सामने आती रहती है। डीएमओ ने बताया कि मैंने कलेक्टर को घटना से अवगत करा दिया है और एसपी सर से दोनों धान संग्रहण केंद्र पर पुलिस व्यवस्था की मांग की है। वहीं विजय प्रताप सिंह के परिवार के द्वारा सूरजपुर थाने में आवेदन देकर बताया गया कि विजय प्रताप सिंह धान संकरण केंद्र सामने पड़ा हुआ है, जिसके साथ चौकीदार ने मारपीट की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।