India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Fire News: छत्तीसगढ़ में पेंड्रा थाना क्षेत्र के पतगवा गांव और मरवाही मुख्य मार्ग पर देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी की दो घटनाएं सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक, पतगवा गांव में पोस्टमैन संतोष शुक्ला की कार को आग के हवाले कर दिया गया, जबकि दूसरी घटना में लकड़ी आरा मिल के सामने कार के प्रचार के लिए लगाए गए टेंट को जला दिया गया।

Omprakash Paswan: बीकानेर रेंज IG ओमप्रकाश पासवान का आज अनूपगढ़ दौरा, पुलिस सेमिनार व निरीक्षण कार्यक्रम*

पोस्टमैन की कार की आग के हवाले

बताया गया है कि, पतगवा गांव के पोस्टमैन संतोष शुक्ला की कार उनके घर के बाउंड्री में खड़ी थी। देर रात करीब 2-3 बजे अज्ञात असामाजिक तत्वों ने कार में आग लगा दी। ऐसे में, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश के बावजूद कार पूरी तरह जल गई। इसके साथ ही, संतोष शुक्ला ने घटना की सूचना डायल 112 को दी और फिर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा, दूसरी घटना पेंड्रा-मरवाही मुख्य मार्ग पर महावीर कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित जायसवाल लकड़ी आरा मिल के पास हुई। जांच के दौरान पता चला कि, यहां एक निजी कार कंपनी द्वारा कार के प्रचार के लिए लगाए गए टेंट को आग लगा दी गई।

पुलिस जुटी जांच में

बता दें, यह दोनों घटनाओं में पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इस मामले में अज्ञात असामाजिक तत्वों का पता लगाने और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है। क्षेत्र में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है।

Delhi Police Raid: शाहदरा पुलिस की बड़ी कामयाबी! ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत 555 चोरी हुए मोबाइल बरामद