India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: राजनांदगांव में एक बच्चा ट्रेन यात्रा के दौरान अपनी माता-पिता से बिछड़ गया था। उसको आज रेलवे पुलिस कर्मी की सजकता से बच्चों को रेलवे पुलिस ने सुपर फास्ट ट्रेन से बरामद किया और बच्चे को उसके माता-पिता से मिलवाया है।
महाकुंभ की तैयारियों का CM योगी ने की समीक्षा, स्वास्थ्य विभाग को दिए ये अहम निर्देश
ट्रेन में मिला बच्चा
रेलवे सुरक्षा अधिकारी तरुण साहू ने बताया कि सुपरफास्ट ट्रेन में एक बच्चा दुर्ग स्टेशन में उतर नहीं पाया था और ट्रेन राजनांदगांव की ओर आगे बढ़ गई थी। दुर्ग रेलवे पुलिस से राजनांदगांव रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि सुपरफास्ट ट्रेन में बच्चा है। सुपरफास्ट ट्रेन को 2 मिनट के लिए रुकवाया गया और बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया और उनके माता-पिता जो दुर्ग से राजनांदगांव पहुंचे थे। बच्चे को सकुशल पालक को सुपुर्द किया गया।