India News CG (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर को इलाके की सरहद पर मंगलवार यानि आज सुबह 6 बजे से पुलिस और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी का सिल-सिला रुक-रुककर चल रहा है। फोर्स ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। यह संख्या और भी बढ़ती दिखाई दे सकती है। हालांकि मारे गए आतंकवादियों के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है।

Read More: Himachal Pradesh: 8 OPD चलाने पर हाईकोर्ट की रोक, 12 अगस्त को की गई थी शिफ्ट 

रात को ही शुरू हुआ था सर्च ऑपरेशन

यह घटना किरंदुल थाना क्षेत्र का है। दंतेवाड़ा जिले के SP गौरव राय ने बताया है कि बैलाडीला की पहाड़ियों के नीचे लोहा गांव, पुरंगेल की तरफ भारी संख्या में नक्सलीयों के घुसपैढ कि मुखबिर से सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर DRG और CRPF के जवानों को रात में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था और रात को ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था ।

जवानों ने किया दो नक्सलियों को घेरा

SP ने बताया कि जवान जब नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे तो माओवादियों ने गोलीबादी शुरू कर दी, जिसके बाद फोर्स के जवानों ने भी मोर्चा संभाला। आज सुबह 6 बजे से ही दोनों तरफ से गोलीबारी चल रही है। इस जौरान जवानों से संपर्क किया जा रहा है। सूचना के अनुसार अभी तक दो नक्सलियों को खत्म कर दिया गया है।

Read More: Shivpuri Double Murder Case: मीट की दुकान को लेकर विवाद, दो भाइयों के हत्यारें की तलाश में जुटी पुलिस