India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा जिले के धार्मिक नगरी शिवरीनारायण के वार्ड नंबर 11 में बरसों से निवासरत लोगों को जमीन विवाद का सही समाधान न मिलने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ न मिलने और बार-बार मकान तोड़ने की धमकियों से परेशान नगरवासी केरा चौक से न्याय यात्रा निकालते हुए पूरे नगर में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।
गैर इस्लामिक देश में संत के साथ हुआ ऐसा काम,भारत के पड़ोसी का कारनामा सुन खौल जाएगा खून
झूठे प्रकरण से परेशान नगरवासी
लोगों का आरोप है कि नगर के कुछ लोगों ने उनके निवास स्थान पर झूठा प्रकरण दायर कर उन्हें बेवजह परेशान किया है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्हें मकान तोड़ने और वहां से निकलने की धमकियां दी जा रही हैं, जिससे उनका जीवन संकट में है। कलेक्टर कार्यालय में लिखित शिकायत सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर नगरवासी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और लिखित आवेदन सौंपा। उन्होंने शासन-प्रशासन से मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की अपील की।
झूठे प्रकरणों की निष्पक्ष जांच
जनता की मांग है कि सालों से निवासरत जमीन पर कानूनी अधिकार दिया जाए। झूठे प्रकरणों की निष्पक्ष जांच हो। मकान तोड़ने की धमकी देने वालों पर कार्रवाई की जाए। इस प्रदर्शन के जरिए नगरवासियों ने अपनी आवाज शासन तक पहुंचाई है। अब देखना होगा कि प्रशासन उनकी इस समस्या का समाधान कब तक करता है।