India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर बनी दो योजनाओं के नाम बदल दिए हैं। राज्य में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की इन दो योजनाओं का नाम बदलकर दिवंगत जनसंघ नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम कर दिया गया है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ शहरी अधोसंरचना विकास निधि द्वारा संचालित दो योजनाओं के नाम बदले गए हैं। इस संबंध में 18 सितंबर को आदेश जारी कर 30 सितंबर को सरकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया।

Ayodhya Ramleela: अयोध्या में फिल्मी स्टारों की रामलीला, मनोज तिवारी समेत ये 42 सेलिब्रेटी आएंगे नजर

राजीव गांधी के नाम की जगह अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय

अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रदेश में राजीव गांधी स्वावलंबन योजना का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना कर दिया गया है। वहीं, राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना का नाम बदलकर भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र योजना किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों योजनाओं का नाम पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर ही था, लेकिन पिछली कांग्रेस सरकार ने 2019 में इन्हें बदलकर राजीव गांधी कर दिया था।

वहीं, डिप्टी सीएम अरुण साय ने कहा कि पहले ये योजनाएं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर थीं और अब फिर से उनके नाम पर कर दी गई हैं। साय के पास नगरीय प्रशासन विभाग भी है।

भाजपा सरकार के पास कोई नई योजना नहीं- कांग्रेस

बता दें, राज्य सरकार के इस कदम के बाद प्रदेश कांग्रेस संचार विंग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने साय सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के पास कोई नई योजना नहीं है, इसलिए वह भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली पिछली सरकार की योजनाओं के नाम बदल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार कोई नई योजना शुरू नहीं कर पा रही है। सिर्फ योजनाओं के नाम बदले जा रहे हैं। भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार बदलती है तो नाम भी बदल जाता है।

UP News: गैस सिलेंडर भरवाने जा रहे युवक में अज्ञान वाहन ने मारी टक्कर, परिवार में छाया मातम