India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh Politics: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गुरुवार को रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर CM विष्णुदेव साय, BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और मंत्री समेत कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। आपको बता दें कि एयरपोर्ट से जेपी नड्डा सीधे केनाल रोड स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा में माल्यार्पण करने पहुंचे।
पूर्व सांसद को पार्टी की सदस्यता दिलाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेपी नड्डा विधायक कॉलोनी स्थित पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास के निवास पहुंचे। जेपी नड्डा ने पूर्व सांसद को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई साथ ही उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया। लगभग 20 मिनट उनके निवास पर रहे। इस दौरान CM विष्णुदेव साय और प्रदेशाध्यक्ष किरणदेव भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि सदस्यता कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा सीधे युवाओं के बीच NIT के नजदीक स्थित नालंदा परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने युवाओं से राष्ट्र, समाज और युवा सोच पर बात-चीत की।
पूरे महाभारत युद्ध की वजह बन बैठे थे बस ये 5 शब्द…जिनसे मच गया था ऐसा खून-खराबा!