Chhattisgarh Job News: छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए 59 पदों पर भर्ती निकली है।दरअसल यह भर्ती आंगनबाड़ी सहायिका के लिए निकली है। ऐसे में आप आवेदन करना चाहते है तो 11 सितम्बर तक अप्लाई कर सकते हैं।

59 पदों पर निकाली जाएगी भर्ती

यह भर्ती महिला और बाल विकास विभाग के सोनाखान एकीकृत बाल विकास परियोजना में 59 पदों पर निकाली जाएगी। यह भर्ती
पैरागुड़ा , ठाकुरदिया, टेमरी-2, भरका, पिपरछेड़ी-2,झालपानी
दौनाझर,डाढ़ाखार के लिए निकली है। साथ ही लुकाउपाली,नवाडीह
रूनझुनी, दानीडीपा, त्रिकुटीडीपा, पुरानीबस्ती, डिपरापारा घिरघोल, कटवाझर नवाडीह, डिपरापारा, अल्दा में भी यह भर्ती निकली है।

आवेदन की अंतिम तिथि

दरअसल, इस पद के लिए आठवीं पास होना जरूरी है। आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए केलव महिला ही आवेदन कर सकती है। आपको बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2024 तक है। वहीं पंजीकरण के लिए आप डाक के जारिए जमाकर सकते हैं।

also read:Chhattisgarh Government: अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला, रिटायर्ड आर्मी के जवान होंगे तैनात

also read:Chhattisgarh Railway Station : छत्तीसगढ़ रेलवे स्टेशन पर मचा हडकंप, एक समय पर दोनों ट्रैक में आ गई ट्रेन