India News CG(इंडिया न्यूज़),Chittorgarh News: चिकारड़ा क्षेत्र के पिराणा रोड स्थित बरसाती नाले में नहाते समय पैर फिसलने से वजीरपुरा गांव के दो बच्चे डूब गए। हादसे में दो अन्य बच्चे बाल-बाल बच गए। गांव के हुक्मीचंद लोहार ने बताया कि गांव के चार बच्चे कुलदीप, दशरथ, किशन और धर्मेंद्र पिराणा रोड स्थित बरसाती नाले में नहाने गए थे।

Mohit Pandey Case: CM योगी के बाद मोहित के परिजनों से मिले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, दिया ये बड़ा आश्वासन

ऐसे हुआ हादसा

गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाने के कारण चारों डूबने लगे। किशन व दशरथ किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन राधेश्याम लोहार के बेटे कुलदीप (14) व दशरथ (14) पानी में ही फंसे रह गए। बाहर निकले बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद किसान व अन्य लोग वहां आ गए। इन लोगों ने बच्चों के परिजनों को सूचना दी। ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला। बच्चों को डूंगला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गांव में कोहराम

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत से पूरा परिवार शोक में है। गांव वाले भी इस बात से व्यथित नजर आए। उधर, दशरथ के पिता मुंबई से रवाना हो गए हैं। उनके आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Dil-Luminati: दिलजीत दोसांझ ने की दिल्ली पुलिस की जमकर तारीफ, कहा- ‘ये रातें आपके बिना संभव नहीं होतीं…’