India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जांजगीर-चांपा जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और विधायक व्यास कश्यप समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लुहरी जल विद्युत परियोजना के वर्करों को 2 महीने से वेतन व 1 साल का बोनस न मिलने को लेकर किया धरना प्रदर्शन…

मुख्यमंत्री ने जिले में 183.41 करोड़ रुपये की लागत के 285 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 118.39 करोड़ रुपये की लागत के 112 कार्यों का भूमिपूजन और 65.02 करोड़ रुपये के 173 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं। साथ ही, सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में 57 जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया।

‘देश के लिए जान पर खेलने वाले सिपाही रियल हीरो’, शौर्य सम्मान कार्यक्रम में बोले बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह

नक्सलवाद पर बोले CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को सत्ता में आए एक साल से अधिक हो गया है। हमारे सुरक्षा बल नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री का भी संकल्प है कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करना है। मुझे विश्वास है कि यह संकल्प पूरा होगा। कार्यक्रम के दौरान विकास कार्यों के साथ-साथ क्षेत्र में सुरक्षा और शांति बनाए रखने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की भी चर्चा की गई।