India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का हर बच्चा अब गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान की कहानी पढ़ेगा। बता दें कि राज्य के CM विष्णु देव साय ने ऐलान किया है कि बच्चों के स्कूल सिलेबस में साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान की कहानी शामिल होगी। वीर बाल दिवस के अवस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने यह निर्णय लिया है।

बच्चों को पढ़ाई जाएगी

आपको बता दें कि अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीर बाल दिवस के अवसर पर रायपुर के मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित बौद्धिक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, “गुरु गोविंद सिंह जी के वीर साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के अमर बलिदान की कहानी छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों को पढ़ाई जाएगी।”

एनिमेटेड मूवी भी देखी

CM साय ने कहा, “वीर साहिबजादों की वीरता की यह कहानी देश के युवाओं को साहस के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।” वहीं, उन्होंने गुरु गोविंद सिंह और वीर साहिबजादों का पुण्य स्मरण करते हुए बताया कि हमें उनकी शिक्षाओं को अपनाना चाहिए और नई पीढ़ी को उनके आदर्शों से जोड़ना चाहिए। इस दौरान CM ने वीर साहिबजादों की जीवनी पर आधारित एनिमेटेड मूवी भी देखी।

PM मोदी को किया धन्यवाद

CM विष्णु देव साय ने बताया, “वीर बाल दिवस हमें राष्ट्र की रक्षा के लिए सिख गुरुओं के त्याग की महान सिख परंपरा की याद दिलाता है। हमें ऐसे महान वीर सपूतों की प्रेरक कहानियां अपने बच्चों और समाज को बतानी पड़ेगी।” उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा करने के लिए PM मोदी को धन्यवाद दिया।

लखनऊ STF को मिली बड़ी कामयाबी, हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी बदमाश; इस मामले में चल रहा था फरार