Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने ओलंपिक खेलों को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। CM साय ने मेडल जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को 1 से 3 करोड़ रुपये तक पुरस्कार राशि देने के ऐलान किया है। सरकार के अधिकारियों ने बताया कि CM साय ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले छत्तीसगढ़ के सभी खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये का ऐलान किया है।
सिल्वर मेडल वाले को 2 करोड़ रुपये
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपये और ब्रांज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। । अधिकारियों ने बताया कि कहा कि CM साय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित राज्य खेल अलंकरण समारोह में अनेक खेल विधाओं के 502 प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और उनको 1 करोड़ 36 लाख रुपये भी दिए।
खिलाड़ियों को सम्मानित किया
छत्तीसगढ़ के CM साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते समय पिछले 5 साल में राज्य में राज्य खेल अलंकरण समारोह आयोजित नहीं होने पर दुख जताया । साथ ही उन्होंने कहा कि पहला अलंकरण समारोह इसी साल 14 मार्च को आयोजित हुआ। खेल दिवस के अवसर पर आज फिर से खिलाड़ियों को खेल अलंकरण से सम्मानित किया जायेगा।