India News (इंडिया न्यूज़)Vishnu Deo Sai News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक अनोखे अंदाज में यात्रा की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री निवास से कार द्वारा रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां उन्होंने ट्रेन की प्रतीक्षा की और समय पर ट्रेन के चलने के साथ ही वे अपनी यात्रा पर रवाना हो गए। इस दौरान मुख्यमंत्री को अचानक प्लेटफार्म पर देखकर यात्री खुश नजर आए। उन्होंने उत्साह के साथ मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री साय ने भी गर्मजोशी से उनसे मुलाकात कर बातचीत की।

ट्रेन ट्रैक पर पैदल चले मंत्री

इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री साय ने आम यात्रियों की तरह व्यवहार किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से भी बातचीत की और यात्रियों की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।मुख्यमंत्री साय की इस यात्रा ने आम लोगों के बीच एक सकारात्मक संदेश दिया है। यह दिखाता है कि वे आम लोगों की समस्याओं को समझते हैं और उनकी सुविधाओं के लिए प्रयासरत हैं। आपको बता दे, उन्होंने अमरकंटक एक्सप्रेस से रायपुर से बिलासपुर के लिए यात्रा की।

रायपुर से बिलासपुर की यात्रा को लेकर खुश

विष्णु देव साय ने कहा की ट्रेन यात्रा हमेशा से खास रही है। रेल यात्रा आम भारतीय के जीवन में खास जगह है। CM विष्णु देव साय ने अमरकंटक एक्सप्रेस से रायपुर से बिलासपुर की यात्रा को लेकर खुश नज़र आए। उन्होंने बैटरी चलती कार को छोड़ आम यात्रियों की तरह प्लेटफॉर्म पर पैदल चले और ट्रैन से अपने डेस्टिनेशन की और रवाना हुए। उन्होंने आम यात्रियों की तरह मूंगफली को देसीं अंदाज़ में खाते हुए कहा कि इसके बिना तो किसी भी भारतीय की रेल यात्रा पूरी नहीं हो सकती।

CM साय ने यात्रियों से की बात-चीत

छत्तीसगढ़ के CM साय ने कहा,मैंने ट्रेन से बचपन में खूब यात्राएं की है और वहां मौजूद यात्रियों के साथ अपने पुराने किस्से और अनुभवों को साझा किया। इस यात्रा के दौरान CM के साथ रेलवे अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने रेलवे में हुए बदलाव और यात्रियों से जुडी सुविधाओं की जानकारी ली।

डबल इंजन की सरकार

वो आगे कहते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय में रेलवे की सुविधाएं बेहतर हुई हैं। छत्तीसगढ़ को भी इसका लाभ मिला है और यहां बेसिक स्ट्रक्चर में सुधर आया है। उन्होंने इस बात को समझा है कि आम आदमी का रेल के बिना सफर पूरा नहीं होता है और हमारी डबल इंजन की सरकार कम्पलीट सिस्टम को बेहतर करने में जुटी हुई है।

राजधानी रायपुर में बादमाशों ने किया गैंगरेप, जांच में जुटी पुलिस