India News CG(इंडिया न्यूज) ,Fir Against Yash Rathi: स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ दुर्ग में मामला दर्ज किया गया है। 15 नवंबर को देश के प्रतिष्ठित आईआईटी में से एक भिलाई आईआईटी में वार्षिक प्रथम का आयोजन किया गया था। इसमें यश राठी ने अश्लील चुटकुले सुनाए थे साथ ही भगवान राम पर गलत टिप्पणी भी की थी। यश राठी ने आईआईटी के प्रोफेसर, छात्रों और उनके परिजनों के सामने अश्लील चुटकुले सुनाए थे। इसके बाद यश राठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
Chhattisgarh Crime: भाभी पर नजर रखना पड़ा भारी, बडे भाई ने उतारा मौत के घाट
जानें पूरा मामला?
दरअसल, भिलाई आईआईटी के वार्षिकोत्सव में भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी ने खूब अश्लीलता परोसी। यश राठी के भाषण में गाली-गलौज और हस्तमैथुन जैसे शब्द सुनकर वहां बैठे प्रोफेसरों और उनके परिजनों को अपने कान बंद करने पड़े। उसके बाद कार्यक्रम में बैठे छात्र और प्रोफेसर भी ऐसे अश्लील शब्द सुनकर असहज महसूस करने लगे तो आयोजकों ने यश को बीच में ही रोक दिया।
यश राठी को मिल सकती ये इतने साल की सजा
अब प्रशासन की नींद खुली है और स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है। दुर्ग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि राठी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अश्लील शब्दों या कृत्यों का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस अपराध की सजा तीन महीने की जेल या ₹1,000 का जुर्माना या दोनों हो सकती है। शुक्ला ने जानकारी दी कि आईआईटी प्रबंधन की शिकायत पर FIR दर्ज किया गया है।