India News (इंडिया न्यूज),Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के शक में 40 वर्षीय महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने शनिवार को मद्देड थाना क्षेत्र के लादेड़ गांव की रहने वाली यालम सुकरा को अगवा कर लिया और उसे पास की पहाड़ी पर ले गए। उन्होंने बताया कि सुकारा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को इलाके में छोड़ दिया गया।

BCCI ने किया बड़ा फैसला, इस बड़े क्रिकेटर को दिया अमित शाह के बेटे की जगह

मुखबिर होने के शक में हत्या

अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल से नक्सलियों के मड्डेह क्षेत्रीय कमेटी का पर्चा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पर्चा में नक्सलियों ने महिला पर 2017 से पुलिस मुखबिर के तौर पर काम करने का आरोप लगाया है। अधिकारी ने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

इस साल अब तक 60 लोगों नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट

इस घटना के साथ ही पुलिस ने बताया कि बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर संभाग में नक्सलियों ने इस साल अब तक 60 से अधिक लोगों की हत्या की है। 6 दिसंबर को नक्सलियों ने बीजापुर के बासागुड़ा इलाके में पुलिस मुखबिर होने के शक में एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या कर दी थी, जबकि 4 दिसंबर को बीजापुर में अलग-अलग जगहों पर दो पूर्व सरपंचों (ग्राम पंचायत प्रमुखों) की हत्या कर दी गई थी।

रडार से गायब हो गया सीरिया के राष्ट्रपति का प्लेन! क्या जिंदा हैं बशर अल असद ?