India News (इंडिया न्यूज), Tiger Died: छत्तीसगढ में कोरिया जिले के गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान और कोरिया वनमण्डल की सीमा पर एक बाघ का शव शनिवार को मिला। यह बाघ चार दिनों से नदी किनारे मृत पड़ा था, लेकिन शुरुआत में लोगों ने इसे सोता हुआ समझा। 5 नवम्बर से यह बाघ मृत अवस्था में नदी के पास पड़ा हुआ था, लेकिन किसी को इसका एहसास नहीं हुआ।
मृत बाघ को सोता हुआ समझा
ग्रामीणों ने बताया कि बाघ का शव नदी किनारे खनखोपर नाले के पास देखा गया था। बाघ के मृत मिलने की सूचना वन विभाग को मिली और इसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचा। मौके पर मौजूद वन अधिकारी और कर्मचारियों ने बाघ के शव को सुरक्षित रखा और आसपास के इलाके की सर्चिंग की। डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया, लेकिन कोई नई जानकारी हाथ नहीं लगी।
MP Weather Update: गर्मी का असर अभी भी बना हुआ, प्रदेश में बारिश होने के आसार
मौत के कारणों का अभी पता नहीं
शनिवार को बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें बाघ के शरीर के सभी अंग सुरक्षित पाए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाघ की मौत के कारणों का पता चलेगा। बाघ पूरी तरह वयस्क था और उसके शव में किसी प्रकार की कोई बाहरी चोट के संकेत नहीं मिले।
क्षेत्र में बाघों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम
इस इलाके में बाघ का पहले कभी कोई मूवमेंट नहीं देखा गया था, जिससे यह घटना और भी हैरान करने वाली है। एक दिन पहले भी एक बाघ की मौत की सूचना मिली थी। यह क्षेत्र अब टाइगर रिजर्व बनने की दिशा में है, ऐसे में बाघों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वन विभाग को इस क्षेत्र में बाघों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
CG News: निर्दयी मां ने नवजात शिशु के साथ किया कुछ ऐसा, जान हैरान रह जाएंगे