India News ( इंडिया न्यूज़), EC Election: छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान चरम पर है। विधानसभा चुनाव सर पर होने और सियासी उठापटक के चलते कांग्रेस के साथ बीजेपी के भी केंद्रीय नेतृत्व का छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। मोदी के दौरे को सफल बनाने अब भाजपा नेता लोगो को सोशल मीडिया के ज़रिये आमंत्रण देते नज़र आ रहे है। जिस पर अब राजनीतिक बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है।

नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने एक बार फिर से सत्तासीन कांग्रेस को बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया है। मुद्दा ऐसा जो कांग्रेस के आरोप को सही ठहराता है। पीएम नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर में तीसरे छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे, बिलासपुर में आयोजित परिवर्तन यात्रा के समापन में मोदी पहुँचेंगे। जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया के ज़रिए मोदी की सभा में आने के लिए लोगो को आमंत्रित किया है।

भाजपा की परिवर्तन यात्रा फ़्लॉप रही- दीपक बैज

बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे है लेकिन इन सबके बीच बयानबाज़ी भी जारी है, कांग्रेस बीजेपी को उनके बड़े नेताओ के छत्तीसगढ़ दौरे स्थगित होने को लेकर तंज कसने के साथ ही परिवर्तन यात्रा में भीड़ नहीं होने की बात कह रही है। वही ट्विटर के माध्यम से रमन सिंह द्वारा दिए गये आमंत्रण के बाद पीसीसी चीफ़ दीपक बैज ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा फ़्लॉप रही न लोग देखने आ रहे न सुनने, इससे यह साबित होता है कि भीड़ नहीं आ रही तो इसलिए बीजेपी नेता सोशल मीडिया के माध्यम से अपील कर रहे।

आमंत्रण का कितना असर पड़ता है

क्या सोशल मीडिया से आमंत्रण पाकर लोग प्रधानमंत्री को सुनने पहुँचेंगे और ऐसी स्थिति क्यों बनी की पूर्व सीएम को इस तरह से ट्वीट कर लोगो को आमंत्रण देना पड़ रहा है, बहरहाल अब देखने वाली बात होगी की इस आमंत्रण का कितना असर पड़ता है।

ये भी पढ़ें-